CM हिमंत पर बरसे गोगोई, कहा- जांच करा लें
असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा अपनी पत्नी पर लगाए आरोपों पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि कल संवाद के दौरान असम के सभी लोगों ने CM का चेहरे देखा, वह डरे हुए हैं। हमारी (कांग्रेस) स्थिति स्पष्ट है कि अगर उन्हें कोई जांच करनी है तो करें। आज से 12 महीने बाद होने वाले निर्वाचन चुनाव उनके डर का कारण है। भविष्य में असम में कांग्रेस की सरकार बनेगी। असम की जनता की जीत होगी।


Leave a Reply