महाकुंभः एंटी ड्रोन सिस्टम ने गिराए 9 ड्रोन
महाकुंभ में एंटी ड्रोन सिस्टम ने अब तक 9 ड्रोन को इनएक्टिव कर दिया है। इनमें 6 ड्रोन मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर गिराए गए हैं। एक ड्रोन रेड जोन (संगम पर अखाड़ों के स्नान करने की जगह) में घुसने की कोशिश कर रहा था। महाकुंभ में 11 टेथर्ड व एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात हैं। DGP प्रशांत कुमार का कहना है कि टेथर्ड ड्रोन यूपी पुलिस के लिए सुरक्षा के एक नए युग की शुरुआत है।


Leave a Reply