15 साल, 252 करोड़ का खर्च, ऐसा है कांग्रेस का नया ठिकाना…
इंदिरा गांधी भवन, 9A, कोटला मार्ग, ये है कांग्रेस का नया ठिकाना, फंड की कमी के चलते 6 मंजिला इस इमारत को बनने में 15 साल लगे। इसके चलते तय लागत से 80 करोड़ ज्यादा खर्च हुए। पहले फ्लोर पर हाईटेक ऑडिटोरियम, किसान, महिला, युवा आदि विभाग, 2nd, 3rd, 4th फ्लोर पर AICC अधिकारियों के ऑफिस, 5वें तल पर खड़गे, सोनिया, राहुल का ऑफिस होगा। देखना होगा नया ऑफिस सबसे पुरानी पार्टी के ‘अच्छे दिन’ लाता है या नहीं?


Leave a Reply