महाकुंभ में 5 घंटे में 4500 लोग अपनों से बिछड़े
महाकुंभ में आज अमृत स्नान के समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक करीब 4500 लोग अपनों से बिछड़ गए। इन लोगों को महाकुंभ में बने डिजिटल खोया-पाया केंद्र ने अपनों से मिलाया। खोया-पाया केंद्र में अनाउंस के करके लोगों को अपनों से मिलाया गया। कुंभ में अपनों से बिछड़ने या किसी अन्य सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112 और वेबसाइट kumbh.gov.in/hi/kumbhsahayak पर मदद ली जा सकती है।


Leave a Reply