मैं किसान का बेटा हूं, छापों से घबराऊंगा नहीं:
सत्यपाल मलिक
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर-ऑफिस पर CBI के छापे पड़ रहे हैं। इसको लेकर मलिक ने X पर एक पोस्ट डाला है। उन्होंने कहा- पिछले 3-4 दिनों से मैं बीमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं, जिसके बावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाए जा रहे हैं। मेरे ड्राइवर, मेरे सहायक को बेवजह परेशान किया जा रहा है। मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं।








Leave a Reply