बेंगलुरू के एक भक्त ने एक और पांच रुपए के सिक्कों से भगवान राम की शानदार संरचना तैयार की है। ए एन आई समाचार एजेंसी ने अपने सोशल साइट्स पर इसे शेयर किया है । जिसमें भगवान राम की अद्भुत कृति देखने को मिलती है ,इसमें भगवान राम मंदिर के ऊपर धनुष लिए खड़े मुद्रा में हैं ।
इस संरचना को बनाने में कलाकार के अनुसार दो लाख लगे हैं, तथा एक और पांच के साठ हजार सिक्के लगे हैं ! कुछ भी हो भक्त की ये कृति देखते ही बनता है ।



Leave a Reply