केजरीवाल सरकार ऑक्सीजन जमाखोरी के मामले में घिरी ।
दिल्ली में नवनीत कालरा के ‘खान चाचा रेस्टॉरेंट’ में 96 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर्स बरामद होने और दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन को ऑक्सीजन सिलिंडर्स की जमाखोरी पर दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल की सरकार चारों ओर से घिर गई है। नवनीत कालरा के बारे में पता चला है कि वो 2020 में केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में बतौर अतिथि मौजूद था।
भाजपा प्रवक्ता कपिल मिश्रा ने कहा कि ,अभी ऐसा कठिन समय है, जब ऑक्सीजन के अभाव में सड़कों पर लोगों की मौतें हो रही है लोग अस्पतालों में लाइन लगा कर खड़े हैं, ऑक्सीजन के लिए मारे मारे फिर रहे हैं , दिल्ली में इस समस्या के कारण हजारों मौतें हुई हैं और कब्रिस्तान या श्मशान घाटों में जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मंत्री के घर में 630 ऑक्सीजन सिलिंडर छिपा कर रखे गए हैं।



Leave a Reply