प्रयागराज में मास्क न लगाने पर 187 का पुलिस ने किया चालान
मास्क नहीं पहनने पर मंगलवार को पुलिस ने अभियान चलाकर 187 लोगों का चालान किया। इनसे 44 हजार रुपये जुर्माना वसूला। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर पुलिस ने 70 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कुल 40 मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने कंटेनमेंट जोन में बाधा डालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। पुलिस ने मंगलवार को 1296 गाड़ियों की जांच की। इस दौरान पुलिस ने 55 गाड़ियों का चालान किया। एक गाड़ी सीज कर दी। वहीं, सभी थानेदारों ने लोगों को जागरूक करने के लिए माइक से एनाउंस किया।


Leave a Reply