प्रयागराज, कोरोना ड्यूटी से गायब 101 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस कोरोना ड्यूटी से गायब 101 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा की ओर से जारी नोटिस के अनुसार कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में हैं, उनकी रोजाना सेहत का हाल लेने के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। 26 अप्रैल को दूसरी शिफ्ट में 8 बजे उपस्थिति लेने पर 101 लोग अनुपस्थित मिले। इनसे समुचित कारण और साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है। गौरतलब है कि मेडिकल मोबाइल यूनिट से अनुपस्थित रहने पर बीएसए ने 74 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का तीन दिन का वेतन और मानदेय 25 अप्रैल को रोक दिया था।


Leave a Reply