प्रयागराज मेंअवैध वसूली की शिकायत मिली तो होगी जेल: आईजी फाफामऊ गंगाघाट पर एम्बुलेंस और लकड़ी बेचने वालों की मनमानी वसूली की शिकायत पर मंगलवार शाम आईजी और डीआईजी ने निरीक्षण किया। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की लाश जलाने को लेकर की जा रही वसूली की शिकायत की दोनों अफसरों ने जांच की। लकड़ी के दुकानदार श्रीधर मिश्रा, दीपू, धीरज को बुलाकर पूछताछ की। आईजी ने कहा कि अगर किसी ने अवैध वसूली की तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।
डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि अवैध वसूली का कोई प्रकरण उनके सामने नहीं आया। दुकानदारों और एम्बुलेंस संचालकों ने पुलिस अफसरों के सामने दावा किया कि उनका रेट फिक्स है। इस दौरान पुलिस अफसरों ने दुकानदारों को मास्क, सेनिटाइजर और समय-समय पर अदला बदली कर ड्यूटी लगाने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा फाफामऊ थाना प्रभारी को गंगाघाट पर अवैध वसूली पर नजर रखने के लिए सादे में पुलिस की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। एम्बुलेंस संचालकों को बताया गया कि उनको जो रेट बताया गया है, उसी आधार पर रुपये लेंगे। गंगाघाट पर नगर निगम की ओर से शाम को लाइट का भी इंतजाम कर दिया गया है। देर शाम तक यहां अंतिम संस्कार होता रहता है।


Leave a Reply