Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

नगर निगम प्रयागराज द्वारा विशेष सैनिटाइजेशन चलाया अभियान

नगर निगम प्रयागराज द्वारा विशेष सैनिटाइजेशन चलाया अभियान
वैश्विक महामारी कोरोना की बढ़ती रफ़्तार की रोकथाम के लिए नगर निगम प्रयागराज द्वारा विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के तहत प्रीतम नगर,त्रिवेणी पुरम,छतनाग शमशान घाट,चक लाल मोहम्मद, ए डी ए कॉलोनी नैनी,मुंडेरा, दारागंज शमशान घाट,जयन्तीपुर, त्रिवेणी पुरम झूसी, आवास विकास कॉलोनी झूसी, इंडलपुर नैनी, एलनगंज,रम्मन का पूरा,लूकरगंज,जयन्तीपुर, सुलेम सराय,शहगंज,करैली, धूमनगंज, काजीपुर,चक दाऊद नगर, शान्तिपुराम ,ट्रांस्पोर्ट नगर,अबूबकर पुर ,मेडिकल चौराहा ,महेवा, इंदलपुर दारागंज शमशान घाट, ताशकंद मार्ग, काजीपुर, छोटा बघाड़ा, बैंक रोड,चर्च लेन, बाबूगंज मंडी,खटाई मंडी ,गजीगज,गढ़ैया, मथुरागंज मंडी मुट्ठीगंज, नकास कोहना, मिन्हज़पुर, बमरौली, इंदलपुर ,न्यू दादरी,आनंद नगर, सुल्तानपुर भावा,अब्बुबकरपुर,जीरो रोड,मोहतसिंमगंज,चौफटका ,कक्कर रोडएव अन्य कोरोना मरीजो के घरों में सैनिटाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक कराया गया। इसके अतिरिक्त सभी शमशान घाटो पर पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था की गई।
प्रयागराज की जनता से अपेक्षा घर पर रहे बिना कार्य घर से न निकले,मास्क का प्रयोग करे अपने अपनों को सुरक्षित रखे। हम प्रयासरत है आप भी सजग रहें यही हमें कोरोना पर जीत दिलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *