परदेस से आए prayagraj 700 यात्रियों को बस से छोड़ा गया उनके घर
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दूसरे राज्यों में नौकरी करने गए प्रवासी बड़ी संख्या में वापस आ रहे हैं। रविवार को दिल्ली, मुंबई,सूरत से बड़ी संख्या में यात्री इलाहाबाद जंक्शन पहुंचे। जंक्शन से कुछ यात्री सिटी बस से सिविल लाइंस बस अड्डा आए तो कुछ पैदल पहुंचे। परिवहन निगम की ओर से संचालित बसों से जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, वाराणसी, मिर्जापुर,गोरखपुर सहित अन्य जिलों के लिए 700 से अधिक यात्रियों को उनके शहर भेजा गया। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन ने बताया कि रविवार को यात्रियों की सहूलियत के लिए जंक्शन के पास सिटी बसें लगाई गई थी। वहां से सभी यात्रियों को सिविल लाइंस बस अड्डा लाया गया। उसके बाद अलग-अलग रूट पर उन्हें बस से बिठाकर उनके घर भेजा गया।
पुलिस लाइन में 30 बेड का बनेगा आइसोलेशन सेंटर प्रयागराज। पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों की मदद के लिए पुलिस अफसरों ने एक पहल की है। पुलिस लाइन में 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रणण होने पर वहां पर संक्रमित को रखा जा सके। शनिवार को आईजी केपी सिंह ने पुलिस लाइन में निरीक्षण कर डॉक्टर से इसके बारे में जानकारी ली। इसके अलावा आईट्रिपलसी समेत अन्य सेंटर का हाल देखने आईजी पहुंचे।
आईजी केपी सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में बहुत से लोग एक कमरे में परिवार लेकर रहते हैं। ऐसे में किसी बुजुर्ग या अन्य किसी को कोरोना संक्रमण हो जाए तो उसके पास होम क्वारंटाइन के लिए जगह नहीं होगी। पुलिसकर्मियों की मदद के लिए पुलिस लाइन के जिम्नेजियम हाल में 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है। अगर कोई पुलिसकर्मी संक्रमित होगा तो उसे पहले यहीं पर रखा जाएगा। आईजी ने बताया कि पुलिस लाइन में एक अस्पताल बनाया गया है। वहां पर डॉक्टर और वार्ड ब्वाय हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना मरीजों को अगल रखने का इंतजाम किया जा रहा है। यहां पर डॉक्टर हमेशा रहेंगे और दवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। बता दें कि प्रयागराज में 60 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।


Leave a Reply