Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

पंचायत चुनाव: देखिए कितने % हुआ मतदान, पहले चरण में कोरोना की दहशत को वोटरों ने दी मात

पंचायत चुनाव: देखिए कितने % हुआ मतदान, पहले चरण में कोरोना की दहशत को वोटरों ने दी मात
पंचायत चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 18 जिलों में गुरूवार को मतदान हुआ, में गांव की सरकार बनवाने वाले वोटरों ने कोरोना संक्रमण की दहशत को पूरी तरह से मात दी है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर इन सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्वक हुआ। कहीं कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई। निर्वाचन आयोग के अनुसार 71 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा झांसी में 80 % और सबसे कम जौनपुर में 63.15 % वोट पड़े।
पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान हुआ है इसचरण में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11442 प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19313 पदों के लिए 81747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14789 पदों के लिए 114142 प्रत्याशी तथा ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के 186583 पदों के लिए 126613 उम्मीदवार (प्रत्याशी)मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *