शेख हसीना पर मंडरा रहा खतरा, भारत में 20 दिन रह सकेंगी, फिर..
आरक्षण मामले पर हुई हिंसा के बाद बांग्लादेश की PM शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर 5 अगस्त को भारत आ गई थीं। हसीना के भारत आने के बाद उन पर बांग्लादेश में 76 केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही हसीना और उनके परिवार का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द किया कर दिया गया। वीजा पॉलिसी के मुताबिक, किसी बांग्लादेशी के पास भारत का वीजा नहीं है तो वह 45 दिन तक यहां रह सकता है। हसीना को भारत में 25 दिन हो चुके हैं।







Leave a Reply