गहन विषय अध्ययन छात्रों के लिये आवश्यक-प्रो पियूष रंजन
राधा रमण इण्टर कालेज , दारागंज के वार्षिकोत्सव एवं स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि प्रो पियूष रंजन अग्रवाल ने छात्रों को उनके सफल एवं उज्ज्वल भविष्य के लिये अपने विषयों का अध्ययन गम्भीरता से करने का टिप्स दिया। शिक्षक एवं अभिभावक गण सभी को छात्रों के उदीयमान भविष्य के निर्माण में योगदान देने पर बल दिया। छात्रों को सोशल मीडिया से अधिकतम दूर रहने की हिदायत दी। समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो ( डाॅ ) गिरिजा शंकर शास्त्री को अंगवस्त्रम् एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर विद्यालय प्रबन्धन ने अभिनन्दन किया। समारोह का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन एवं संस्था के संस्थापक स्व डाॅ राय राम चरण अग्रवाल को श्रद्धासुमन अर्पित कर हुआ। संस्थापक को उनके कृतित्व एवं योगदान के लिये याद किया गया। माननीय मुख्य अतिथि प्रो पियूष रंजन अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि संस्कृत एवं ज्योतिष के मर्मज्ञ प्रो गिरिजा शंकर शास्त्री एवं प्रबन्धक राय प्रेम प्रकाश अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर पुराछात्र एवं इलाहाबाद इण्टर कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता (वाणिज्य) डाॅ अनन्त कुमार गुप्त ने अभिनन्दन किया। पुराछात्र सतीश कुमार गुप्त ने विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में पुराछात्र एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुच्छनृत्य कलाकार राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अभ्यागत अतिथिगण का स्वागत किया। विद्यालय के उपप्रबन्धक श्रीश अग्रवाल ने अपने पूज्य दादा जी के योगदान पर उद्बोधन दिया एवं अतिथियों का वाचन अभिनन्दन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विशाल चन्द्र जैन ने अतिथियों का अभिवादन किया। वार्षिक खेलकूद में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अतिसुन्दर प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। सोशल मीडिया का बच्चों के मष्तिष्क पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव का नाट्यमंचन द्वारा बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन रहा जिसकी सभी ने सहृदय सराहना की। कार्यक्रम में छात्र – छात्रायें, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकायें, गणमान्य जन, कार्यकारिणी सदस्य एवं पुराछात्रों की उपस्थिति ने समारोह को भव्यता प्रदान किया।



Leave a Reply