RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने चालू वित्त वर्ष में ब्याज दरों को बरकरार रखा है। तीन दिनों तक चली MPC की बैठक में समिति ने रेपो रेट को फिर से नहीं बढ़ाने का फैसला किया। इस तरह रेपो रेट अभी भी 6.50 फीसदी ही है। इससे पहले अप्रैल महीने में RBI की मौद्रिक नीति समिति की पहली बैठक हुई थी और उस बैठक में भी नीतिगत दरों को स्थिर बनाए रखने का फैसला लिया गया था।







Leave a Reply