Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Prayagraj म जल्द खत्म होगी ऑक्सीजन की किल्लत, प्लांट का भूमि पूजन कल सरस्वती हाईटेक

*Prayagraj म जल्द खत्म होगी ऑक्सीजन की किल्लत, प्लांट का भूमि पूजन कल सरस्वती हाईटेक सिटी (औद्योगिक क्षेत्र) में करीब 4,000 स्क्वायर मीटर जमीन पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए भूमि फाइनल होने के बाद मंगलवार से कंपनी ने सर्वे शुरू कर दिया है। गुरुवार को इसका शिलान्यास होगा। शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की योजना है। इसके लिए कंपनी स्तर से मुख्यमंत्री से वार्ता हो रही है।
प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन द्वारा करीब 11 सौ से डेढ़ हजार क्षमता का अत्याधुनिक ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) से सरस्वती हाईटेक सिटी में जमीन मिल गई। जमीन फाइनल होने के बाद उसका सर्वे शुरू करा दिया गया है। बुधवार तक सर्वे का काम पूरा हो जाएगा।
प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश जायसवाल ने बताया कि कोशिश है कि शिलान्यास मुख्यमंत्री करें। उनसे आने के लिए वार्ता चल रही है। अगर वह नहीं आ सकेंगे तो वर्चुअली ही शिलान्यास कराया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट लगने में लगभग 11 करोड़ रुपये कुल खर्च आने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी ने बेली, डफरिन और काल्विन अस्पतालों को आजीवन मुफ्त ऑक्सीजन देने के लिए भी सरकार को लिखकर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *