Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

कालाबाजारी रोकने के लिए जारी किया हेल्पलाइन

कालाबाजारी रोकने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर प्रयागराज। रेमडेसिविर इंजेक्शन हो या सिलेंडर, यदि इन जीवनरक्षक चीजों की कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो आप सीधे पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं। एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने कालाबाजारी रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एडीजी प्रेम प्रकाश ने दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए तीन मोबाइल नंबर 9454457727, 9454457728 और 9454457729 जारी किए हैं। कोई भी व्यक्ति इन मोबाइल नंबरों पर दवाओं की कालाबाजारी की सूचना कॉल या व्हाट्सएप से कर सकता है। एडीजी की मानें तो सूचना देने वाले के बारे में कोई भी जानकारी किसी को शेयर नहीं की जाएगी। उसका नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस की एक टीम सूचना को सत्यापित करेगी और उसके रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले अजय की तलाश प्रयागराज। रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के फरार सरगना अजय विश्वकर्मा की तलाश में क्राइम ब्रांच भी लग गई है। आइजी की स्पेशल टीम और कोतवाली पुलिस पहले से उसकी तलाश में लगी है। रविवार को कई जगह पर दबिश भी दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके अलावा दो मेडिकल स्टोर संचालकों से भी पुलिस ने गोपनीय तरीके से अजय के बारे में पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है।
एसआरएन अस्पताल गेट से की गई थी गिरफ्तारी
स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के मुख्य द्वार के पास से शुक्रवार देर शाम कोतवाली पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया था। ये सभी रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में लिप्त थे। जबकि इनका साथी अजय विश्वकर्मा निवासी 40 नंबर गुमटी पंडिला महादेव, थरवई दो रेमेडेसिविर इंजेक्शन को लेकर फरार हो गया था। दोनों इंजेक्शन वह यहां बेचने आया था। पूछताछ में गिरफ्तार जालसाज विनोद कुमार, राहुल शुक्ला और अनुराग यादव ने पुलिस को बताया था कि अजय ही गैंग का सरगना है और वहीं इंजेक्शन की व्यवस्था करता था। वे तीनों तो जरूरतमंदों को फंसाते थे। अजय की तलाश में कोतवाली पुलिस तो लगी ही थी, आइजी की विशेष टीम भी लग गई है। साथ ही क्राइम ब्रांच भी अजय की तलाश कर रही है। रविवार को थरवई, सहसों, शिवकुटी और फाफामऊ में उसकी तलाश में दबिश दी गई। इन सभी जगहों पर अजय के रिश्तेदार और करीबी रहते हैं। हालांकि, वह यहां नहीं मिला। पुलिस ने उसके ठिकानों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वह शहर में किसी के यहां कभी-कभी रुक जाता था। लेकिन वह किसके यहां रुकता था, इस बारे में कोई कुछ नहीं बता सका।
निकलवाई जाएगी कॉल डिटेल
अजय की तलाश में जुटी पुलिस उसके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि कॉल डिटेल निकलने के बाद यह पता चलेगा कि अजय किन लोगों के संपर्क प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो वायरल, दो गिरफ्तार प्रयागराज। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो या कमेंट वायरल करने या उसे फारवर्ड करने वाले सावधान हो जाएं। सोशल मीडिया पर प्रयागराज साइबर सेल के अलावा कई और एजेंसियां भी निगरानी कर रही हैं। रविवार को प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने पर कर्नलगंज पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कर्नलगंज पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि कई व्हाट्स एप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो और भाजपा का लोगो लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। कटरा निवासी सचिन गुप्ता और अंशू गुप्ता उस मैसेज को कई व्हाट्स एप ग्रुप में फारवर्ड किए हैं। इसकी जानकारी मिलने पर कटरा चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह ने आरोपी सचिन गुप्ता और अंशू के खिलाफ आईपीसी की धारा 505-1 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 65, 66 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 54 के तहत कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने छानबीन के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अंशू ने पुलिस को बताया कि प्रधानमंत्री की फोटो का स्क्रीन शॉट लेकर उसने एडिट किया और आपत्तिजनक मैसेज लिखकर उसे मजाक में ही दोनों को भेजा था। लेकिन उसकी इस हरकत से तनाव बढ़ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *