Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने एल-2 हास्पिटल का निरीक्षण कर लिया जायजा

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने एल-2 हास्पिटल का निरीक्षण कर लिया जायजा
सुल्तानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा शनिवार को एल-2 हास्पिटल अमहट का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर मौजूद डाक्टरों से वहां की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बेडों की संख्या बढ़ायी जाय, जिससे कोविड-19 पाजिटिव मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने व संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये समस्त बारीकियों को नजदीकी से परखा जा सके। डीएम ने एल-2 हास्पिटल में बेडों की संख्या बढ़ाये जाने के साथ-साथ सभी व्यवस्थाएं तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।
डीएम रवीश गुप्ता ने अवगत कराया कि जिले में संक्रमण अब बढ़ रहा है। ऐसे में एल-2 हास्पिटल में रख-रखाव के बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये तथा बेडों की संख्या भी बढ़ा दी जाए और साफ-सफाई के साथ ही साथ सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल व्यवस्था सही रखें। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगे उन्हें कड़े निर्देश दिये जायें कि मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाय। डीएम द्वारा अवगत कराया गया कि वह समय-समय पर एल-2 हास्पिटल का निरीक्षण कर जायजा लेंगे।
तत्पश्चात डीएम व एसपी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने सम्बन्धी बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया कि कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण से निपटने के लिये चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कोविड-19 उपचार से जुड़े सभी सम्बन्धित विभाग स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाकर काम करें, जिससे कोविड-19 के प्रसरण को रोका जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की काला बाजारी करने वालों के विरूद्ध जाॅचकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाय, जिससे कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रसरण में कोविड-19 पाजिटिव मरीजों को असुविधा न हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *