प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीलिंग की बड़ी कार्रवाई
शहर के 23 नये क्षेत्रों में की जाएगी सीलिंग की कार्रवाई,
अगले 14 दिनों तक इन क्षेत्रों में कोई आवागमन नहीं होगा,
नैनी, कालिंदीपुरम, लूकरगंज, करेली, झूलेलाल नगर, सिविल लाइन, मम्फोर्डगंज, राजरुप पुर, टैगोर टाउन, अशोक नगर में होगी सीलिंग की कार्रवाई,
इससे पहले शहर के 16 क्षेत्रों को किया गया है सील,
कोविड संक्रमित पाए जाने पर शहर में 50 से ज्यादा जगहों पर की गई है बैरिकेटिंग,
इन इलाकों में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुलेंगी,
शत प्रतिशत मास्क न लगाने पर चालान की कार्रवाई होगी,
आवश्यक वस्तुओं की डिलिवरी केवल डोर टू डोर ही होगी,
केवल सफाई,मेडिकल या प्रशासनिक टीम को ही आवागमन की अनुमति होगी,


Leave a Reply