हरियाणा और UP के किसानों के बीच 250 एकड़ जमीन को लेकर विवाद किसानों के बीच जमकर फायरिंग एक की मौत
सीमा-विवाद में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों के बीच शुक्रवार को सोनीपत जिला के गांव खुर्मपुर के पास जमकर फायरिंग और पथराव, गोली लगने से जिला बागपत के गांव नंगला बहलोलपुर के किसान की मौत हुई। यमुना नदी क्षेत्र में लंबे समय से हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों के बीच करीब पांच दशक से सीमा-विवाद चल रहा था। सोनीपत के खुर्मपुर व बागपत के नंगला बहलोलपुर के ग्रामीणों के बीच भी करीब 250 एकड़ जमीन को लेकर विवाद,कई बार झगड़ा हो चुका है। झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग घायल भी हो चुके। जमीन पर बिजाई की गई गेहूं की फसल को काटने को लेकर विवाद था।
इस विवाद को लेकर नंगला बहलोलपुर के किसानों ने सोनीपत के उपायुक्त को ज्ञापन दिया , जिस पर प्रशासन की मौजूदगी में गुरुवार को नंगला बहलोलपुर के किसानों ने 70 एकड़ गेहूं की फसल की कटाई की, शुक्रवार को सीमा विवाद को लेकर दोनों गांवों के ग्रामीण फिर से एकत्रित हो गए। बाद में हुए झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से जमकर फायरिेंग और पथराव हुआ। फायरिंग में नंगला बहलोलपुर के किसान अनिल (42) को गोली लगी। उसे गंभीर हालत में सोनीपत के बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में लाये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुर्मपुर के किसानों के बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर पर भी कई गोलियां बरसाई गई। कुंडली थाना पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। घटनास्थल पर तनाव का माहौल है।


Leave a Reply