Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

दिल्ली मेट्रो 15-15 मिनट के अंतराल पर वीकेंड कर्फ्यू मे चलाने का फैसला, ऐसे करने पर मिलेगी यात्रा

दिल्ली मेट्रो 15-15 मिनट के अंतराल पर वीकेंड कर्फ्यू मे चलाने का फैसला, ऐसे करने पर मिलेगी यात्रा
वीकेंड कर्फ्यू पर अगर मेट्रो में सफर करने की सोच रहे हैं तो आपकी यात्रा में थोड़ा ज्यादा समय लगेगा। भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने सभी लाइन पर 15-15 मिनट के अंतराल में ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मेट्रो का कहना है कि कर्फ्यू के चलते भीड़ कम रहेगी, इसलिए यह निर्णय लिया गया। ब्लू लाइन पर यमुना बैंक से वैशाली/नोएडा के बीच 30-30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी।
मेट्रो और बस में सफर करने वाले यह ध्यान रखें कि वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन वही सफर कर पाएंगे जो आपात और जरूरी सेवाओं में शामिल हैं ऐसे लोग जिन्होंने उस दिन के लिए अपना पास बनवा लिया है। कई श्रेणी में सरकार ने मान्य पहचान पत्र दिखाने पर ही वीकेंड कर्फ्यू में चलने की छूट दी, इसमें प्रतियोगी परीक्षा के परीक्षार्थी भी शामिल, जिन्हें परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाने पर यात्रा का मौका मिलेगा। उधर, डीटीसी ने साफ कर दिया है कि सिविल डिफेंसकर्मी प्रत्येक बस में तैनात होंगे। यात्रियों का पहचान पत्र और पास देखने के बाद ही यात्रा के लिए मंजूरी मिलेगी। सरकार ने कहा है कि सिर्फ जिन श्रेणी में छूट है उन्हें ही यात्रा के लिए जाने दिया जाएगा। कोविड निर्देशों का नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *