इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल खाली कराने का निर्देश बनेंगे कोरोना वार्ड
इलाहाबद विश्वविद्यालय के हॉस्टलों को कोविड वार्ड बनाने की तैयारी। इसके लिए सभी हॉस्टल खाली कराने का निर्देश जारी हो गया है। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर असिस्टेंट रजिस्ट्रार देवेश कुमार गोस्वामी ने डीएसडब्ल्यू प्रो. केपी सिंह को पत्र भेज कर सभी हॉस्टल खाली कराने के लिए कहा है।
पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश में हर रोज कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इससे प्रदेश में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू हो गया है। यह एक्ट आपदा से निपटने के लिए लगाया है। आपदा की इस घड़ी में सभी छात्र-छात्राओं से तत्काल हॉस्टल खाली करके घर जाने की अपील की गई है इस समय अस्पताल भी काफी मुसीबत मे गुजर रहे हैं। वहां जगह का अभाव है।हॉस्टलों को कोविड वार्ड में बदला जाएगा जिससे लोगों को इलाज हो सके। कोरोना की वजह से सारी कक्षाओं का संचालन भी ऑनलाइन मोड में होगा। सुरक्षा के लिहाज से भी सभी छात्रों से घर पर सुरक्षित रहने के लिए हॉस्टलों को खाली करने की अपील की गई।
यूनिवर्सिटी के सहायक पीआरओ डॉ. चित्तरंजन कुमार के बताया कि रजिस्ट्रार के अनुसार इविवि के शिक्षकों और उनके परिवारजनों के लिए एक या दो छात्रावास को अस्थायी तौर पर कोविड वार्ड में बदला जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वह तत्काल प्रभाव से छात्रावास खाली करके अपने अपने घर चले जाएं। सारी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी।


Leave a Reply