Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

बहुत अच्छी खबरः बुद्ध पूर्णिमा से शुरू हो सकती हैं कुशीनगर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स

बहुत अच्छी खबरः बुद्ध पूर्णिमा से शुरू हो सकती हैं कुशीनगर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार है। उड़ान को लेकर अधिकारी तिथि निर्धारित करने पर विचार कर रहे हैं। आगामी 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन उड़ान शुरू होने की तिथि निर्धारित कर सकती है। अधिकारी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं।
कुशीनगर एयरपोर्ट को जब केन्द्रीय कैबिनेट ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिया, तबसे यहां सरगर्मी तेज है। पांच माह में न्यू टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई। इसके पूर्व रन-वे, डोमेस्टिक टर्मिनल बिल्डिंग, बाउंड्रीवाल, एटीसी बिल्डिंग, मोबाइल एटीसी, लाइटिंग, टैक्सी स्टैंड, फायर बिल्डिंग, पुलिस स्टेशन, बिजली घर आदि सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए थे। सुरक्षा को लेकर एक तरफ बाउंड्रीवॉल पर फेंसिंग कार्य पूर्ण हो गया है दूसरी ओर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी हो गई है। सभी कार्यों को पूर्ण व मानक के अनुसार पाया डीजीसीए ने बीते दिनों 4सी कैटेगरी का लाइसेंस जारी कर दिया। इसको लेकर यह एयरपोर्ट देश का 17वां व प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो गया है। 4सी कैटेगरी लाइसेंस उन्हीं एयरपोर्ट को जारी किया जाता है, जिस पर दिन-रात छोटी से लेकर बड़ी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल जहाज आ-जा सकते हैं। सभी कार्य पूर्ण हो जाने के बाद अब एएआई के अधिकारी आपस में विचार-विमर्श करने के साथ एयरलाइंस कंपनियों से बातचीत कर तिथि सरकार से साझा किए हैं। अभी कोई तिथि तय नही हो पाई, ज्यादा उम्मीद है कि 26 मई को 2565 वीं त्रिबिधि पावनी बुद्ध पूर्णिमा के दिन उड़ान शुरू किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *