कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक जन हित के लिए आगे आए,विधायक निधि से दिए एक करोड़ रुपये
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बढ़ने का सिलसिला तेज है। लखनऊ के बिगड़ते हालात पर शासन के अधिकारियों को पत्र लिखकर जिला प्रशासन पर सख्ती करने का अनुरोध करने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक फिर एक बार जनहित के लिए आगे आए। लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक ब्रजेश पाठक ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये लखनऊ के डीएम को दी है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी।
ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज जिलाधिकारी महोदय लखनऊ को पत्र लिखकर मध्य विधानसभा के सभी वार्डों में आरटी-पीसीआर टेस्ट व ऑक्सीमीटर की व्यवस्था एवं ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था अस्थाई एल 1 एल 2 अस्पताल बनाए जाने हेतु निर्देश जारी करते हुए अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये दिये।’प्रदेश सरकार में विधायी, न्याय व ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ने जिलाधिकारी तो पत्र लिखकर तुरंत उनकी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये निकालने को कहा है। इस धनराशि से लखनऊ मध्य विधानसभा के सभी वार्डों में लोगों को कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के लिए केंद्र बनाने को कहा और जिलाधिकारी ऑक्सीमीटर और मध्य क्षेत्र के अस्पतालों में ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था करें।


Leave a Reply