प्रधानमंत्री बांग्लादेश के लिए रवाना !

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ढाका के लिए रवाना हो गए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, “इस यात्रा से भारत और बांग्लादेश की दोस्ती और गहरी होगी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार बांग्लादेश के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं । पीएम मोदी अपने इस दो दिवसीय यात्रा के लिए बांग्लादेश के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि इस दौरान 27 मार्च को वे मुजीब उर रहमान के स्मारक पर जाएंगे ।इस दौरान पीएम मोदी ओरचंडी जाकर हरिचंद्र ठाकुर को श्रद्धांजलि भी देंगे ।
इस दौरान वे अपने पड़ोसी देश व मित्र के साथ कई क्षेत्रों और कार्यक्रमों में सहयोग को आगे बढ़ाने के इरादे से हिस्सा लेंगे. खबरों के मुताबिक बांग्लादेश में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं.


Leave a Reply