Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

दिल्ली के एक बड़े कारोबारी की घिनौनी करतूत !!

FB IMG 1616721033878

दिल्ली के एक बड़े कारोबारी की घिनौनी करतूत सामने आई है !

दिल्ली का एक बड़ा कारोबारी वरुण अरोडा किसी बात से अपने ससुराल वालों से नाराज था फिर उसने इंटरनेट पर थैलियम जहर के बारे में सर्च किया और सद्दाम हुसैन के बारे में सर्च किया क्योंकि सद्दाम हुसैन अपने दुश्मनों को खाने में थेलियम दे देता था

थैलियम एक धीमा जहर है यह वही जहर है जिसे अमेरिका में रीगन प्रशासन ने ओशो को दिया था इसमें पहले बाल झड़ने लगते हैं धीरे-धीरे इंसान मरने लगता है

थैलियम एक स्लो प्वाइजन है इंसान तुरंत नहीं बोल मरता लेकिन बहुत दर्दनाक मौत और बहुत धीमी मौत मरता है

FB IMG 1616721047406

उसके ससुराल वालों की तबीयत खराब हो गई इसकी पत्नी एक निजी हॉस्पिटल में थैलियम की वजह से एक्सपायर हो गए अस्पताल वालों ने अपनी जांच में पुलिस को बताया कि उनके शरीर में थैलियम शहर है ससुराल के बाकी सारे सदस्य जीवन और मौत से जूझ रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *