JEE मेंस मार्च का परिणाम घोषित! काव्या चोपड़ा प्रथम रैंक लाकर बाजी मारी !!

काव्या चोपड़ा jee इंट्रेस्ट एक्जाम में 300 स्कोर लाकर पहली महिला बनीं । काव्या 100% स्कोर लाकर लड़कियों के लिए मिसाल बन गई हैं , काव्या IIT दिल्ली या IIT मुम्बई से कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लेना चाहती हैं और उसके लिए तैयारी कर रही हैं ।काव्या को गणित और विज्ञान बहुत पसंद है ये दोनो इनका मनपसंद विषय है ।
काव्या का कहना है कि, उनके माता पिता ने कभी भी उनके और भाईयों के बीच में भेद नहीं किया है । साथ ही कहा कि”,लड़कियो को हमेशा कड़ी चुनौतीपूर्ण परिस्थित के लिए तैयार रहना चाहिए और डट कर मेहनत और मुकाबला करना चाहिए।


Leave a Reply