Jan Media TV

Inform Engage Inspire

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व कमिश्नर परमवीर सिंह का बहुत बड़ा और चौकाने वाला आरोप अनिल देशमुख पर !!

महाराष्ट्र के पूर्व कमिश्नर परमवीर सिंह का बहुत बड़ा और चौकाने वाला आरोप अनिल देशमुख पर !!

महाराष्ट्र के पूर्व कमिश्नर परमवीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी है ,जिसमे उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर आरोप लगाया है कि ,” वझे से अनिल देशमुख हर महीने 100करोड़ गृहमंत्रालय पहुंचाने के लिए कहा था ,और ऐसा खुद सचिन वझे ने बताया है “।

परमवीर सिंह के अनुसार, सचिन वझे ने देशमुख से कहा,कि 40 से50 करोड़ जमा हो सकते हैं , इतना 100 करोड़ जमा करना मुश्किल है ।”

100 करोड़ महीने की अवैध बसूली हर महीने चाहिए.. वो भी गृहमंत्री एक सबइंस्पेक्टर से करवा रहा था..1750 बार और रेस्टोरेंट हैं 2-3 लाख सब बसूले जाएं तो 40-50 करोड़ आ जाएंगे.. पूरे हिसाब किताब के साथ ।

इस बयान के बाद से महाराष्ट्र राजनीति में हलचल बढ गई है । दूसरी तरफ अनिल देशमुख अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है । अनिल देशमुख ने कहा है कि ,”यदि ये सही होता तो परमवीर सिंह ने पहले क्यों नही बताया ।”

अनिल देशमुख ने अपने ट्विट के जरिए दी ये जानकारी हालांकि ट्विट मराठी में है ।

Screenshot 20210320 190759 Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *