Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

बेलपत्र और बेल के उपयोग से अद्भुत लाभ ! स्वर्गीय राजीव दीक्षित जी से भी सुनिए इससे होने वाले लाभ !!

बेलपत्र के उपयोग से अद्भुत लाभ ! स्वर्गीय राजीव दीक्षित जी से भी सुनिए इससे होने वाले लाभ !!

VID 20210318 WA0031

बेल एक ऐसा पेड़ है जिसके हर हिस्से का इस्तेमाल सेहत बनाने और सौंदर्य निखारने के लिए किया जा सकता है. आयुर्वेद में इसके कई फायदों का उल्लेख मिलता है । इसका फल बेहद कठोर होता है लेकिन अंदर का हिस्सा मुलायम, गूदेदार और बीजों से युक्त होता है।

बेल के फल का जीवनकाल काफी लंबा होता है. पेड़ से टूटने के कई दिनों बाद भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. बेल का इस्तेमाल कई तरह के दवाईयों में तो किया जाता है ही साथ ही ये कई स्वादिष्ट व्यंजनों में भी प्रमुखता से इस्तेमाल होता है. बेल में प्रोटीन, बीटा-कैरोटीन, थायमीन, राइबोफ्लेविन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

अत्यंत लाभदायक है बेलपत्र!

बेल का रस पीने के फायदे:

1. दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव में सहायक बेल का रस तैयार कर लीजिए और उसमें कुछ कुछ बूंदें घी की मिला दीजिए। इस पेय को हर रोज एक निश्चित मात्रा में लें. इसके नियमित सेवन से दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव होता है. ये ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायक होता है

2. गैस, कब्ज की समस्या में राहत नियमित रूप से बेल का रस पीने से गैस, कब्ज और अपच की समस्या में आराम मिलता है

3. कोलेस्ट्रॉल स्तर को नियंत्रित रखने में मददगार बेल का रस कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में मददगार होता है

4. दस्त और डायरिया की समस्या में भी फायदेमंद आयुर्वेद में बेल के रस को दस्त और डायरिया में बहुत फायदेमंद माना गया है. आप चाहें तो इसे गुड़ या चीनी के साथ मिलाकर पी सकते हैं

5. ठंडक देने का काम करता है बेल के रस को शहद के साथ मिलाकर पीने से एसिडिटी में राहत मिलती है. अगर आपको मुंह के छाले हो गए हैं तो भी इसका सेवन आपके लिए फायदेमंद रहेगा. गर्मी के लिहाज से ये एक बेहतरीन पेय है. एक ओर जहां ये लू से सुरक्षित रखने में मददगार होता है वहीं शरीर को अंदर से ठंडक देने का काम करता है

6. नई मांओं के लिए भी है फायदेमंद अगर आप एक नई मां हैं तो आपके लिए बेल का रस पीना बहुत फायदेमंद रहेगा । ये मां के स्वास्थ्य को बेहतर करने में तो सहायक है ही साथ ही ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है

7. कैंसर से बचाव के लिए नियमित रूप से बेल का रस पीने से ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका काफी कम हो जाती है

8. खून साफ करने में सहायक बेल के रस में कुछ मात्रा गुनगुने पानी की मिला लें. इसमें थोड़ी सी मात्रा में शहद डालें । इस पेय के नियमित सेवन से खून साफ हो जाता है

Screenshot 20210318 201518 Google
default image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *