Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

विष्णु तिवारी को बलात्कार और sc,st Act के फर्जी मुकद्दमे के तहत 20 साल तक जेल में बंद था !!

ललितपुर , सिलावन !

विष्णु तिवारी को बलात्कार और sc,st Act के फर्जी मुकद्दमे के तहत 20 साल तक जेल में बंद था !!

ये ललितपुर यूपी के विष्णु तिवारी के भाई हैं। बलात्कार और ScSt एक्ट के फर्जी मुकदमे में विष्णु के जेल जाने के बाद घर की पूरी जमीन मुकदमे में बिक गयी। राशन कार्ड नहीं बना और न ही किसी सरकारी योजना का लाभ मिला। क्योंकि वो ऊँची जाति से थे और झूठे मुकदमे ने बदनाम कर दिया था।

परिवार 20 साल से अपमानित जीवन जी रहा था और सभी आशाएं खो चुका था । सवर्ण होना भी एक सजा बन गया है। वो परिवार की रोजी रोटी के लिए गुटका पान फल आदि का ठेला लगाते हैं?

#क्या फर्जी मुकदमे में बिकी घर की जमीन जेवर सरकार लौटा सकती है?# @Narendra modi #, #Amit shah#

IMG 20210307 WA0008

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *