प्रयागराज में मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग के दो शातिर शूटर को एस टी एफ ने मार गिराया !!
STF नें मुन्ना बजरंगी व मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर वकील पाण्डेय उर्फ राजीव पाण्डेय और एच.एस. अमजद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।
इन्होंने 2013 में बनारस के डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की निर्मम हत्या की थी।उत्तर प्रदेश एसटीएफ के सीओ ने कहा-, प्रयागराज के अरैल में दो बदमाशों की मुठभेड़ में मौत हो गई. इनकी पहचान वकील पांडे उर्फ राजू पांडे (50,000 का इनामी) और अमजद उर्फ पिंटू के रूप में हुई है. वाराणसी में 2013 में इन्होंने डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या कर दी थी.

वहीं मुख्तार को बचाने के लिए कांग्रेस नें पूरा तंत्र लगा दिया है।


Leave a Reply