ऋचा भारती के पिता की गोली मारकर हत्या ! शव को कुंए में फेंक कर अपराधी फरार !
बिहार के नालंदा में ऋचा भारती के पैतृक गाँव में उनके पिता प्रकाश उर्फ़ मोहन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।ऋचा शर्मा वही हैं जिन्होने कोर्ट द्वारा कुरान बांटने के आदेश को ठुकरा दिया था ।
चंद्रमौली प्रसाद और रंजीत कुमार नामक बदमाशों ने जब मोहन कुमार पर फायरिंग किया तो वो घायल होकर वहीँ गिर गए। इसके बाद गुंडों ने घायल मोहन कुमार के गले में फंदा लगाया और उन्हें घसीटते हुए पास के कुँए में फेंक दिया।



Leave a Reply