खून और पाकिस्तान एक साथ नहीं बह सकता’
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि पाकिस्तान से तभी बात होगी, जब वह आतंकवाद बंद होगा और पाक आतंकियों को भारत को सौंप देगा। MEA ने कहा ‘सिंधु जल संधि सस्पेंड ही रहेगी। पाकिस्तान से सिर्फ PoK और आतंकवाद पर बात होगी। भारत-पाक का मुद्दा द्विपक्षीय है। इसमें किसी तीसरे का दखल मंजूर नहीं है। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। वार्ता और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकते।’


Leave a Reply