एयरफोर्स अफसर की हत्या, अखिलेश बोले UP की कानून व्यवस्था जीरो
प्रयागराज में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में अखिलेश ने UP सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने X पर लिखा-हाई सिक्योरिटी जोन में चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या की खबर UP की कानून-व्यवस्था के जीरो होने का समाचार है। जो अपराधियों के प्रदेश छोड़ने का दावा कर रहे थे, लगता है उनके राज में लॉ एंड ऑर्डर ने ही प्रदेश निकाला दे दिया है। वापसी यूं ही नहीं हो रही है।


Leave a Reply