कानपुर में साइबर ठग हो गया ठगी का शिकार
कानपुर के बर्रा निवासी भूपेंद्र सिंह ने साइबर ठग से ही 10 हजार वसूल लिए। इसके बाद ठग गिड़गिड़ाने हुए कहा कि तुमने मेरा ही गला काट दिया। मैंने तुम्हें बहुत बड़ी रकम दी है। तुम्हारी वजह से मैं पत्नी से नजर नहीं मिला पा रहा हूं। तुम समझ नहीं रहे हो। 6 मार्च को ठग ने CBI अफसर बनकर कॉल की और अश्लील वीडियो देखने को लेकर केस दर्ज करने की बात कही। केस खत्म करने के लिए पैसे की डिमांड करने लगा।


Leave a Reply