महाकुंभः अखिलेश ने सरकार को घेरा
महाकुंभ में सफाई व्यवस्था और जाम को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।
उन्हें X पर लिखा- संगम के मुख्य नहान स्थान पर हर तरफ फैली अपरंपार गंदगी की सफाई का इंतजाम तुरंत किया जाए। इससे महाकुंभ की पवित्र-पावन छवि भी दूषित और धूमिल हो रही है। वहीं, शहर में लगे जाम से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है। जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है।


Leave a Reply