महाकुंभः शटल बसों में आज फ्री सफर
महाकुंभ के लिए परिवहन विभाग 7000 बसें चला रहा है। इसके अलावा प्रयागराज के आसपास इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 350 शटल बसें चलाई जा रही हैं। मुख्य स्नान पर परिवहन निगम ने शटल बसों को मुफ्त रखने का फैसला लिया है। ऐसे में आज शटल बसों में सफर करने वालों को किराया नहीं देना पड़ेगा। पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के दिन यात्रा फ्री रहेगी।


Leave a Reply