Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Power Struggles in Ram Leela Committees: Disrespecting Lord Ram’s Ideals

श्री राम के आदर्शों की अवहेलना कितना उचित : दुकानजी

श्री राम के आदर्शों की अवहेलना कितना उचित : दुकानजी


  पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म स्थान की 500 वर्षों की लम्बी लड़ाई के बाद, न जाने कितने धर्मभीरु जनों ने अपने प्राणो की आहुति दी। लम्बी लड़ाई के बाद प्रभु श्री राम का भव्य-दिव्य-नव्य मन्दिर का निर्माण सतत् निर्माण में है और भगवान के मनमोहक स्वरुप की प्राण प्रतिष्ठा कर पूरा देश आह्लादित हुआ। यह सनातन धर्म की विजय है। 
यह श्री राम के आदर्शों की स्थापना भी है। किन्तु बहुत खेद और शर्म  का विषय है कि कुछ विद्वत् जन एवं सनातन धर्मध्वज वाहक श्री रामलीला कमेटियों में परभु सेवा के बजाय अपने-अपने वर्चस्व के लिये झगड़ रहें हैं और यह विवाद प्रशासन और सक्षम न्यायालय तक पहुंच गया। भगवान की लीलाओं से समाज को प्रेरित कर मंगल दिशा की ओर ले जाने की जगह स्वयं ही लड़ रहें हैं जो कमेटियों के यश को धूल-धूसित कर रहें हैं। यह विषय धर्मावलम्बियों को असह्य और असहज है।  
हम आने वाली पीढ़ी को क्या सन्देश देंगे ? श्री राम की कथा के प्रचार-प्रसार की जगह विवादों का विषय हम लेकर बैठे हैं । 
सादर,  समाजसेवक दुकान जी,

The article discusses the deep disappointment regarding the disputes among certain Shri Ram Leela Committees, who, instead of focusing on Lord Ram’s teachings and ideals, are entangled in power struggles. This unfortunate situation has escalated to the point where legal and administrative authorities are being involved, tarnishing the reputation of these committees. The article emphasizes the need for introspection among religious and cultural leaders, reminding them of the significance of Ram’s values in leading society toward a righteous path. The writer expresses concern over the negative example being set for future generations, with disputes overshadowing the message of Lord Ram’s life.

This reflection comes at a time when, after 500 years of struggle, the grand and divine temple of Lord Ram is finally being constructed, signifying the victory of Sanatan Dharma.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *