Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Ravindra Kumar Gupta प्रकृति ही प्रगति का आधार है

Ravindra Kumar Gupta प्रकृति ही प्रगति का आधार है

प्रकृति से ही प्रगति संभव है


यह बात सच प्रतिशत सत्य है की प्रकृति से ही प्रगति संभव है क्योंकि बिना प्रकृति के जीवन यापन संभव नहीं है और जब जीवन ही नहीं होगा तो हम प्रगति का तो सोच ही नहीं सकते
प्रगति होने से वातावरण सुंदर और स्वच्छ रहता है जिससे जीवन जीने का स्तर बढ़ जाता है जब प्रकृति भरपूर थी रोग हमसे दूर भागते थे और हम अपने कार्य की प्रगति में लगे रहते थे
जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस समय सभी जंगलों को काटकर कंक्रीट के जंगलों में परिवर्तित किया जा रहा है प्रगति तो हो रही है पर दूसरी तरफ जिसके परिणाम स्वरुप जमकर वायु परिवर्तन हो रहा है तथा तरह-तरह के रोग आ गए हैं और हम सिर्फ विनाश की ओर जा रहे हैं और कहीं नहीं
अंततोगत्वा मैं अपने इस विचार के साथ अपनी वाणी को विराम दूंगा कि हमें सिर्फ और सिर्फ प्रकृति की प्रगति करनी है प्रकृति ही हमारी प्रगति कर देगी मेरे इस उपकयां का सार यही है की प्रकृति से ही प्रगति संभव है
***रविंद्र कुमार गुप्ता पर्यावरण प्रेमी

रविंद्र कुमार गुप्ता, एक पर्यावरण प्रेमी, इस बात पर बल देते हैं कि प्रकृति से ही प्रगति संभव है। उनका मानना है कि प्रकृति के बिना जीवन यापन असंभव है और जब जीवन ही नहीं होगा तो प्रगति की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

प्रकृति के भरपूर होने से वातावरण स्वच्छ रहता है और जीवन स्तर ऊँचा उठता है। पहले जब प्रकृति भरपूर थी, तब रोगों से दूरी बनी रहती थी और लोग अपने कार्यों में प्रगति करते थे।

लेकिन आजकल जंगलों का विनाश हो रहा है और कंक्रीट के जंगल बन रहे हैं। प्रगति तो हो रही है, लेकिन इसके विपरीत वायु प्रदूषण और रोगों में वृद्धि हो रही है।

इसलिए, रविंद्र जी का कहना है कि हमें प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए और उसकी प्रगति करनी चाहिए। प्रकृति हमारी प्रगति का आधार है।

सार:

  • प्रकृति के बिना जीवन और प्रगति असंभव है।
  • प्रकृति के भरपूर होने से वातावरण स्वच्छ रहता है और जीवन स्तर ऊँचा उठता है।
  • जंगलों का विनाश और कंक्रीटीकरण वायु प्रदूषण और रोगों में वृद्धि का कारण बन रहा है।
  • हमें प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए और उसकी प्रगति करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *