चीन के विदेश मंत्री किन गांग कहाँ हुए गायब ?
चीन के विदेश मंत्रालय ने किन गांग के गायब होने को लेकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. अमेरिकी पत्रकार फू शियाओशियन (Fu Xiaotian) ने चीन के विदेश मंत्री किन गांग (Qin Gang) के अफेयर के बारे में सोशल मीडिया पर बात की थी.
विदेश मंत्री किन गांग के अफेयर की खबरों को चीन की सोशल मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित किया गया है। यह खबरें विश्व के विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित होने के साथ चीन के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी प्रसारित किया गया है।
गांग ने चीनी सोशल मीडिया पर उनकी स्पीच के माध्यम से दुनिया को अमेरिकी न्यूज एंकर फू शियाओशियन (Fu Xiaotian) के साथ चीन के विदेश मंत्री की खबरों से परेशान होने के बारे में बताया।



Leave a Reply