Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

शिवरात्रि अर्थात अंधकार में प्रकाश की सम्भावना

IMG 20220225 WA0007

शिवरात्रि अर्थात अंधकार में प्रकाश की सम्भावना
महाशिवरात्रि हमें एक संदेश प्रदान करता हुआ पावन पर्व है।
यह हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व है।महाशिवरात्रि हमें यह शिक्षा प्रदान करती है कि जिस तरह भोलेनाथ प्राणी मात्र के कल्याण के लिए जहर पीकर देव से महादेव बन गए उसी प्रकार हमें भी समाज में व्याप्त निंदा, अपयश, उपेक्षा और आलोचना रुपी जहर को पीकर मानव से महामानव बनना होगा।
भगवान् शिव का एक नाम आशुतोष भी है। आशुतोष भगवान् शिव का यही सन्देश है कि आपको अपने जीवन में जो कुछ भी और जितना भी प्राप्त होता है, उसी में प्रसन्न और सन्तुष्ट रहना सीखें।भगवान शिव इसलिये देवों के देव हैं क्योंकि उन्होंने काम को भस्म किया है।
अधिकतर देव काम के आधीन हैं पर भगवान शिव राम के आधीन हैं। उनके जीवन में वासना नहीं उपासना है। शिव पूर्ण काम हैं, तृप्त काम हैं। काम माने वासना ही नहीं अपितु कामना भी है, लेकिन शंकर जी ने तो हर प्रकार के काम, इच्छाओं को नष्ट कर दिया। शिवजी को कोई लोभ नहीं, बस राम दर्शन का, राम कथा सुनने का लोभ और राम नाम जपने का लोभ ही उन्हें लगा रहता है।
भगवान शिव बहिर्मुखी नहीं अंतर्मुखी रहते हैं। अंतर्मुखी रहने वाला साधक ही शांत, प्रसन्न चित्त, परमार्थी, सम्मान मुक्त, क्षमावान और लोक मंगल के शिव संकल्पों को पूर्ण करने की सामर्थ्य रखता है।

आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *