Bhagat singh youth brigade भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ने गौ सेवक प्रभु राम कुमावत को किया सम्मानित
भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ने गौ सेवक प्रभु राम कुमावत को किया सम्मानित
सदियों से भारत वर्ष में निष्पक्ष सेवा भारती समाज का एक महत्वपूर्ण अंग रहा है चाहे वह देश सेवा हो या गरीबों की सेवा तथा पशु पक्षियों की सेवा व पेड़ पौधों की सेवा इत्यादि लेकिन गौ सेवा भारत में हर मनुष्य के अंत: काण में बसी हुई है सनातन ग्रंथों में गौ सेवा का अत्यंत फलदाई बताया गया है
आपको बता दे कि यहां नावां के समिप स्थित गांव पांचोता में निरंतर अपने फ्री टाइम में रोजाना गौसेवा करने वाले प्रभुराम कुमावत को भगतसिंह यूथ ब्रिगेड की ओर से साफा एवं फूलों का हार पहनाकर सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया जानकारी के लिए बता दें कि भगतसिंह यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार भाकर के निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष परसाराम बुगालिया और तहसील अध्यक्ष झूमरमल बिजारणिया तथा परबतसर तहसील अध्यक्ष बीरमाराम बांगड़वा के नेतृत्व में भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के सदस्य गांव पांचोता में निरंतर गो सेवा में लगे प्रभुराम कुमावत का सम्मान किया इस अवसर पर गौ सेवक प्रभुराम कुमावत ने कहा कि विगत कुछ महीनों पहले भगतसिंह यूथ ब्रिगेड ने गांव पांचोता में गौ-अन्नकूट का आयोजन किया था उस से प्रेरणा लेकर निरंतर गोसेवा में लगा हूं हर रोज घर घर जाकर रोजाना लगभग 70 से 80 किलो रोटी इकट्ठा करके गौशाला में तथा गोवंश को खिलाने का काम कर रहा हूं उन्होंने कहा कि गौ सेवा से बहुत आनंद मिलता है गौ माता की हमारे परिवार पर अपार कृपा है इस मौके पर मनोज बिजारणिया, शिवपाल , पेफाराम, मुकेश भदाला, कल्याणमल जांगिड़ , सुवालाल शर्म, अक्ष्य शर्मा, राजुराम बिजारणिया, महेन्द्र बिजारणिया, श्यामसुन्दर शर्मा, गिरधारी बिजारणिया , गणपत मिना, गोविन्द प्रजापत, राजु शेखावत, सहीत भगत सिंह यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे



Leave a Reply