कल दिनांक 20 अक्टूबर, 2021 (बुधवार) को श्री संजय मयूरे जी, महाराष्ट्र राज्य के निवासी जो ‘फिट इंडिया मिशन’ के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल यात्रा पर निकले हैं, उनके दिल्ली आगमन पर पार्टीलैस डेमोक्रेसी संगठन, दिल्ली ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया। उनका यह मिशन दिनांक 7 अक्टूबर, 2021 को लाल चौक, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) से प्रारंभ हुआ था और इसका समापन इनके कन्याकुमारी पहुंचने पर होगा।
आज के इस कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंडिया पार्टीलैस डेमोक्रेसी संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक श्री विमल कुमार सक्सैना जी, श्री रामचंद्र गुप्ता जी, महासचिव, दिल्ली प्रदेश, श्री कपिल माथुर जी सचिव यूथ विंग (पुरुष) ने किया। इसमें ‘फाइट अगेंस्ट करप्शन ट्रस्ट’ के साथी श्री विक्रम सिंह (टिंकू भाई), पिंकी भाई तथा अन्य साथियों का सहयोग काफी सराहनीय रहा। यह संगठन सभी साथियों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हैं।
‘फिट इंडिया मिशन’ के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल यात्रा -पार्टीलैस डेमोक्रेसी संगठन



Leave a Reply