दौसा,
बांदीकुई
अभिभावको व छात्र छात्राओ द्वारा बैठक व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन कर स्कूल पर जड़ा ताला!
महात्मा गांधी रा.उ.मा. विद्यालय कुटी बाँदीकुई में छात्र -छात्राओं कि बैठक व्यवस्था को लेकर विद्यालय के ताला जडकर विरोध प्रदर्शन किया गया विद्यालय मे कमरो की स्थिति बहुत जर्जर हो रही है बच्चों को बाहर बैठकर पढाई करनी पड रही है इस की जानकारी काफी बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करायी गई है लेकिन अभी तक नये भवनो का निर्माण नही किया गया है शिक्षा विभाग के समक्ष नायब तहसीलदार व पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुच कर ग्रामीण को समझा कर स्कूल ताला खुलवाया 15 दिन का आश्वासन देकर बैठक व्यवस्था को सही किया जायेगा व अन्य सुविधाएं प्रदान करने की लिखित में आश्वासन दिया गया है। इस दौरान खेमराज सैनी,महेन्द पार्षद, राजेन्द्र भारद्वाज ,योगेश आदी मौजूद रहे।
संवाददाता:- सुशील कुमार गुर्जर



Leave a Reply