Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Civil Lines Bal Ramleela Committee Prayagraj, श्री बाल रामलीला समिति द्वारा रामलीला का भव्य मंचन आज से

IMG 20211001 204751 scaled

Civil Lines Bal Ramleela Committee Prayagraj, श्री बाल रामलीला समिति द्वारा रामलीला का भव्य मंचन आज से

श्री बाल रामलीला Ramleela समिति के तत्वावधान में आज से रामलीला का भव्य मंचन शुरू होगा। रामलीला समिति के महामंत्री अजीत जायसवाल ने जन मीडिया टीवी प्रतिनिधि से बात करते हुए बताया कि सिविल लाइन्स रामलीला समिति विगत कई वर्षों से रामलीला का सफल आयोजन करता आ रहा है, और प्रत्येक वर्ष रामलीला Ramleela का मंचन भव्यता और सफलता का नए आयाम लिख रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी रामलीला Ramleela आयोजित की जा रही है और इसकी विशेषता यह है कि सभी पात्र रंगमंच के युवा कलाकार हैं, जो अपने अभिनय से रामलीला को और भी आकर्षक बना देते हैं।

कल रामलीला Ramleela समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में श्री गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ, जिसमे रामलीला Ramleela के कलाकारों ने भी सम्मिलित होकर सफल रामलीला की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *