Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

रक्षा मंत्री ने किया वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की किया प्रतिमा अनावरण

आज उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ आज पौड़ी गढ़वाल स्थित पीठसैंण में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री धामी ने “स्वस्थ युवा-स्वस्थ उत्तराखंड” योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य के सभी 7795 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर एक–एक ओपन जिम खोला जायेगा। होम स्टे योजना के तहत सब्सिडी ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹12 लाख की गई है। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों की खरीद के लिए दी जाने वाली सब्सिडी ₹15 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख किया जायेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में गैर वाहन पर्यटन उद्यम के लिए दी जाने वाली सब्सिडी ₹14 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख किया जायेगा। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार लगातार जनहित के फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में इच्छुक युवाओं की सुविधा अनुसार कैंप लगाए जा रहे हैं। सरकार जो घोषणा करेगी घोषणाओं के शासनादेश भी जारी होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा में यात्रियों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े उसके लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत कार्य करने वाली कई महिलाओं को कोरोना काल में समस्याओं का सामना करना पड़ा।

FB IMG 1633098978736

खबर सूचना एवम जनसंपर्क विभाग उतराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *