CNG leakage Civil Lines Prayagraj : सिविल लाइंस प्रयागराज में सीएनजी लीकेज से मचा हड़कंप, पुलिस ने आवागमन रोका
प्रयागराज Civil Lines Prayagraj में सिविल लाइन स्थित चौराहे पर CNG Leak सीएनजी लीक से हड़कंप मच गया है। टेक्निकल टीम Technical Team और पुलिस Prayagraj Police को मदद के लिए मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड Fire Brigade की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। सीएनजी लीकेज CNG Leak की घटना सिविल लाइंस Civil Lines Prayagraj इलाके में हुई है। Mishra Bhawan Crossing मिश्रा भवन क्रॉसिंग पर स्थित सीएनजी पंप CNG Pump के अंडरग्राउंड पाइप में खराबी की वजह से सीएनजी लीक CNG Leak हो गई।
ये घटना सुबह सात बजे के आसपास की बताई जा रही है। जिस जगह सीएनजी लीक CNG Leak हुई है, वहां आसपास के इलाकों में तीन Private Hospital प्राइवेट अस्पताल और रिहाइशी बस्ती है। लिहाजा सीएनजी पंप CNG Pump के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है। लोगों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है।


Leave a Reply