भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक अपने हरिद्वार के ढहते किले को बचाने के लिए और अपनी घटती लोकप्रियता को छिपाने और जनता और कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ते आक्रोश को दबाने के प्रयास में लग गए हैं । ज्ञात हो कि दिनेश पांडेय जो भाजपा के मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष जो कि पूर्व शहरी विकास मंत्री व वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बहुत ही निकटवर्ती माने जाते थे , ने सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, की मौजूदगी में श्री राधाकृष्ण धाम में काँग्रेस का दामन थामा और भाजपा के जनविरोधी कार्यकलापों व अनैतिक गतिविधियों की पोल खोली। जैसे ही दिनेश पांडेय के भाजपा छोड़कर काँग्रेस में शामिल होने की खबर शहर भाजपा में सोशल मीडिया में वायरल हुई तो पूर्व मंत्री व वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक अपने रुद्रपुर के दौरे से आनन -फानन में हरिद्वार वापस लौटे और दिनेश पांडेय की मान मनोव्ल करने में जुट गए और साम, दाम, दंड ,भेद से दिनेश पांडेय को भाजपा में रोकें रखने के लिए प्रयास में जुट गए हैं भाजपा शासनकाल में हरिद्वार की गलियों में बढ़ते हुए नशे के कारोबार , वेश्यावृत्ति और ऑनलाइन सट्टे के बाजार जैसी बेलगाम होते असामाजिक गैर कानूनी धंधों से हरीद्वार समाज में और भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष अब जग जाहिर हो चुका है। शहर विधायक मदन कौशिक जी के मंत्रालय छीन जाने से लेकर आज तक के राजनैतिक घटनाक्रम ने हरिद्वार के 2022 विधानसभा चुनाव के बहुत ही रौचक हो जाने की पुष्टि कर दी है ।।
मंडल अध्यक्ष के बगावत करने पर बौखलाये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक।



Leave a Reply