पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बीच पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबियों का कहना है कि उनकी ये यात्रा निजी है। माना जा रहा है कि कैप्टन अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
Navjot Sidhu Resigned: शिमला से छुट्टी मनाकर दिल्ली भी नहीं पहुंचे थे सोनिया और राहुल गांधी, आ गया सिद्धू का इस्तीफा
पंजाब कांग्रेस का मसला सुलझने के बाद ही गांधी परिवार शिमला में छुट्टी मनाने गया था. एक हफ्ते बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी दिल्ली लौट ही रहे थे कि सिद्धू ने अपना इस्तीफा भेज दिया. सिद्धू को इसी साल जुलाई में पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी. पार्टी हाईकमान ने तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ जाते हुए सिद्धू पर भरोसा जताया था लेकिन दो महीने में ही उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मंगलवार शाम जेपी नड्डा से मिल सकते हैं. मीडिया में चर्चा है कि वे जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं
Will Amarinder Join BJP? पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) मंगलवार शाम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मिल सकते हैं. मीडिया में चर्चा है कि अमरिंदर सिंह जल्द ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल हो सकते हैं. उनके जेपी नड्डा के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से भी मुलाकात होने की चर्चा जोरों पर है. गौरतलब है कि पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को मिल रही तवज्जो के बाद अमरिंदर सिंह कांग्रेस आलाकमान से नाराज हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने 20 सितंबर को अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की कमान थमाई थी.
अब कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे भाजपा का दामन थाम सकते हैं।


Leave a Reply